MBA धारकों के लिए खुशखबरीः संविदा पर बनेंगे रोडवेज में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक
punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 05:45 PM (IST)

लखनऊ: एमबीए करने वाले डिग्री धारकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सड़क परिवहन निगम रोडवेज में इन्हें संविदा के आधार पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) पद पर नौकरी मिलेगी। रोडवेज में अधिकारियों की कमी को अब आउटसोर्सिंग के जरिए दूर किया जायेगा। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इतना ही नहीं, शासन से हरी झंडी मिलते ही परिवहन निगम में अधिकारियों की कमी को पूरा करने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। जिसके तहत प्रदेश भर में 50 से 60 सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक तैनात किए जाएंगे।
निगम की ओर से नियमावली बनाकर प्रक्रिया के लिए शासन को भेजा गया
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि इस संबंध में निगम की ओर से नियमावली बनाकर प्रक्रिया के लिए शासन को भेजा गया है। 50 से 60 एआरएम संविदा रखे जाने हैं वहीं 93 सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आयोग से सीधी भर्ती होनी हैं। शासन की मुहर लगते ही विज्ञापन भी जारी हो सकता है। एमबीएम डिग्री धारकों का लिखित परीक्षा के साथ ही इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के बाद भी तैनाती की जाएगी। रोडवेज में कर्मचारियों की ही नहीं अधिकारियों का भी भारी कमी हैं। जिसकी वजह से रोडवेज का काम काफी प्रभावित होने लगा है। हालत यह है कि सुपरवाइजर स्तर के रोडवेज कर्मियों को एआरएम की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
अनुबंधित बसों में कंडक्टर भी संविदा पर रखे जायेंगे
अनुबंधित बसों के मालिक अब ड्राइवर के साथ ही कंडक्टर भी रख सकेंगे। यूपी रोडवेज के एमडी की वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कंडक्टर्स की कमी का मुद्दा भी जोरशोर से उठा। प्रदेश भर के क्षेत्रीय प्रबंधकों ने बताया कि कंडक्टरों की कमी से बसें खड़ी हो जा रहीं हैं जिससे कि निगम की आय भी प्रभावित हो रही है। वहीं, इससे सबसे अधिक परेशानियों का सामना यात्रियों को करना पड़ रहा है जिसपर प्रबंध निदेशक ने कहा कि बस मालिक जब ड्राइवर रख सकते हैं तो फिर संविदा पर कंडक्टर्स क्यों नहीं। एमडी की पहल पर अब रोडवेज ने इसकी योजना भी बनानी शुरू कर दी है। जल्द ही इसका खाका भी तैयार कर लिया जाएगा।