MBBS छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने सुरक्षा कर्मियों पर लगाया हत्या का आरोप
punjabkesari.in Sunday, Aug 21, 2022 - 02:20 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु गुप्ता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मौत के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर कमरे के अन्दर पहुंचे तो छात्र फंदे से लटका हुआ पड़ा था। आनन- फानन में छात्रों की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी। छात्र के माता- पिता सैफई मेडिकल पहुंचे उन्होंने आरोप लगाया है कि वार्डनर, सुरक्षा कर्मियों ने हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया। उन्होंने कहा कि मृतक के शरीर पर घाव के निशान है। उसके मुंह से खून निकल रहा है। बेटे ने फंदा लगाया होता तो उसके शरीर पर घाव के निशान नहीं होते मृतक की मां ने सीएम योगी से मामले में न्याय की गुहार लगाई है।
बता दें कि गोरखपुर का रहने छात्र हिमांशु गुप्ता शाक्य मुनि हास्टल के रूम में रहता था। विकलांग कोटे से इसी साल एमबीबीएस में पहले साल एडमिशन लिया था। छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से कोई बयान जारी नहीं हुआ है कि छात्र ने सुसाइड की है या उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह साफ हो पाएगी कि छात्र ने सुसाइड की है या उसकी हत्या की गई है।