PM मोदी को चाय पिलाने वाली मीरा मांझी मिला ''तोहफा'', CM के आदेश पर DM ने घर पहुंचकर दी ये सौगात
punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2024 - 03:27 PM (IST)

Ayodhya News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने अयोध्या दौरे के दौरान मीरा के घर जाकर चाय की पी थी। मीरा के घर से पीएम मोदी के जाने के कुछ घंटों बाद ही उनके घर कुछ अधिकारी पहुंचे और उन्हें एक तोहफा दिया। जिसे पाकर मीरा का पूरा परिवार बहुत खुश हुआ। वहीं, मीरा के पति सूरज ने कहा कि PM का हमारे घर आना बड़े सौभाग्य की बात है।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मीरा के घर से जाने के कुछ घंटों बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मंडलायुक्त गौरव दयाल और जिलाधिकारी नीतीश कुमार मीरा के घर पहुंचे। जिलाधिकारी ने मीरा और उनके परिवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य बीमा (Chief Minister Jan Arogya Bima) से आच्छादित करने का स्वीकृति पत्र सौंपा है।
जिसमें मीरा, उनके पति सूरज कुमार, पुत्री दुर्गेश्वरी और पुत्र वीर का नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने कार्ड बनवाने के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण को पत्र भी लिखकर भेज दिया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने अयोध्या दौरे में लता मंगेशकर चौक के करीब स्थित एक मोहल्ले में उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा से मिलने उनके घर गए थे। इस दौरान मोदी ने मीरा के हाथों की बनी चाय पी और कहा कि ''चाय अच्छी है, मगर थोड़ी मीठी हो गयी है।'' इसके साथ ही मोदी ने परिवार व पूरी बस्ती का हाल-चाल जाना। मोदी लाभार्थी मीरा के परिवार वालों से भी मिले। इस बात का जिकर प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में रैली को संबोधित करते हुए स्वयं किया था। उन्होंने कहा था कि, ''आज मुझे उज्ज्वला गैस कनेक्शन की 10 करोड़वीं लाभार्थी के घर जाकर चाय पीने का अवसर मिला।''