मेरठ: देर रात टायर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 12:35 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के एक टायर गोदाम में देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने से टायर गोदाम में रखे लाखों के टायर जलकर स्वाहा हो गए।

PunjabKesari
दरअसल, थाना नौचंदी क्षेत्र के नौचंदी मैदान के पास एक टायर का गोदाम है। देर रात उसमें अचानक आग लग गई जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर आधा दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आग इतनी विकराल थी कि दमकल विभाग को भी आग पर काबू करने में घंटों का समय लग गया। वहीं आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है लेकिन आग लगने से लाखों का माल खाक होने की बात कही जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static