Meerut: एकतरफा प्यार में पागल युवक ने दी जान, युवती के घर के सामने खुद को गोली से उड़ाया

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 03:39 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने युवती के घर के बाहर तमंचे से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) विनीत भटनागर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। उन्होंने बताया कि युवक के शव के पास से तमंचा और उसका मोबाइल मिला है। वहीं मृतक के परिजनों ने युवती के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नाजिम (26) के तौर पर की गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ), कोतवाली अरविंद चौरसिया ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि युवक ने एकतरफा प्यार में जान दी है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static