व्हीलचेयर को लेकर अस्पताल में जमकर भिड़े कर्मचारी, एक का दांत टूटा; मारपीट का वीडियो वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 02:50 PM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ के जिले लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार देर रात एक झगड़ा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि अस्पताल के 2 कर्मचारी एक-दूसरे से भिड़ गए और हाथापाई करने लगे। इस दौरान मरीज और अन्य स्टाफ भी वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया।
PRO हर्ष और शुभम के बीच हुआ झगड़ा, व्हीलचेयर को लेकर था विवाद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये झगड़ा PRO हर्ष और आउटसोर्सिंग कर्मचारी शुभम के बीच हुआ। घटना रात करीब 11:45 बजे हुई, जब शुभम एक मरीज के लिए व्हीलचेयर लेने आया। PRO हर्ष ने बताया कि उस समय सभी व्हीलचेयर पहले से उपयोग में थीं, इसलिए उन्होंने कुछ देर इंतजार करने को कहा। इससे शुभम गुस्सा हो गया और उसने गालियां देने के साथ हर्ष की गर्दन पकड़कर हमला कर दिया।
हर्ष को चोट, आरोप- नाइट सुपरवाइजर और स्टाफ ने नहीं की मदद
बताया जा रहा है कि इस झगड़े में हर्ष का एक दांत टूट गया और उनके चेहरे पर चोट आई। हर्ष ने शिकायत में कहा कि शुभम की ड्यूटी दूसरे वार्ड में थी, लेकिन वह इमरजेंसी वार्ड में आकर मारपीट करने लगा। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि वहां मौजूद नाइट सुपरवाइजर और स्थाई स्टाफ ने उनकी मदद नहीं की।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया आपसी विवाद, पुलिस ने शुरू की जांच
वहीं अस्पताल प्रबंधन ने इस घटना को दो कर्मचारियों के बीच आपसी विवाद बताया है। उन्होंने पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई करेगी। अस्पताल ने यह भी कहा है कि मरीजों और उनके परिजनों को इस विवाद से कोई नुकसान नहीं होगा। इस घटना से अस्पताल के अंदर तनाव बना हुआ है और पुलिस जल्द ही जांच के बाद स्पष्ट करेगी कि आगे क्या कदम उठाए जाएंगे।