Meerut News: यूपी में बेखौफ बदमाश, दबिश के दौरान पुलिस टीम पर हमला....CCTV में कैद हुई वारदात

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 07:36 AM (IST)

(आदिल रहमान)Meerut News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ऑपरेशन क्लीन चलाकर अपराधियों पर अंकुश लगाने का दावा कर रही है लेकिन, अपराधी सरकार के इस दावे को खोखला साबित करते दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है मेरठ में। जहां दबिश के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर हमला करते हुए पुलिस गिरफ्त से आरोपियों को छुड़ा लिया। सरेआम बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों को पीटा गया। इस दौरान पुलिस की पिटाई पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

PunjabKesari

दबिश के दौरान पुलिस पर हमला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र के सलारपुर गांव का है। जहां एक कबाड़ी के गोदाम पर इंचौली पुलिस दबिश देने गई थी। आरोप है कि कबाड़ी चोरी का माल ख़रीदता है। इंचौली थाना क्षेत्र में पिछले समय हुई वाहन चोरी को लेकर पुलिस को कुछ इनपुट मिले थे। जिसके बाद इंचौली पुलिस के तीन पुलिसकर्मी दबिश देने के लिए सलारपुर पहुंचे थे। लेकिन कबाड़ी और उसके गुर्गो ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया। करीब 1 घंटे तक अपराधियों के बीच खींचतान चलती रही। जिसके बाद हाशिम नाम के एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया था। लेकिन मौके पर मौजूद कबाड़ी के गुर्गों और महिलाओं ने पुलिस को पीट कर आरोपी को छुड़ा लिया और उसे फरार करा दिया।

PunjabKesari

अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा: पुलिस
आपको बता दें कि खास बात यह रही कि यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह अपराधी बेखौफ होकर दबिश देने आई पुलिस पर हमला कर हिरासत में लिए गए आरोपी को छुड़ाकर फरार कर रहे हैं। अपराधियों की इस दुस्साहसिक वारदात पर मेरठ पुलिस सकते में है। वहीं पुलिस के इकबाल को चुनौती देने वाले इन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static