Meerut News: भाई की खराब किडनी के लिए बहन बनी चोर, भाइयों और मां से करवाई पति के घर से 30 लाख की चोरी
punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 03:39 AM (IST)
Meerut News, (आदिल रहमान): कहते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता एक अटूट विश्वास पर टिका होता है। जहां इस रिश्ते में दोनों ही एक दूसरे पर आंख बंद कर भरोसा करने की कसम खाते हैं लेकिन इन सब बातों के बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है मेरठ में जहां एक पत्नी ने अपने भाई की किडनी की बीमारी के इलाज कराने के लिए अपने ही घर में रखे अपने पति की 30 लाख रुपए की नकदी और जेवरात की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। जहां पुलिसिया पूछताछ में ये बात पत्नी ने कबूल डाली कि उसने अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें उसके भाइयों और उसकी मां ने उसका साथ दिया था।

बीमार भाई के लिए पत्नी बनी चोर
दरअसल, मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र में बीती 15 तारीख को कपड़ा कारोबारी पीयूष मित्तल के घर में 30 लाख रुपए की ज्वेलरी और कैश चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया था। वारदात के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी और चोरी की वारदात से मिले सुरागों को जुटाने के साथ-साथ घर वालों से पुछताछ करने में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिसिया जांच में ये बात सामने आई की घटना वाले दिन कपड़ा कारोबारी पियूष अपनी पत्नी पूजा के साथ खरीदारी के लिए बाहर गए हुए थे और इसी दौरान उनके घर में कुछ नकाबपोश लोग दाखिल हुए और वो घर में मौजूद ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ कर नौ दो ग्यारह हो गए।

कपड़ा कारोबारी पीयूष की पत्नी पूजा का कबूलनामा
पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया जिसमें पीड़ित कारोबारी के घर से दूर एक व्यक्ति कार में समान रखते हुए नजर आया जिसकी हरकतें पुलिस को कुछ संदिग्ध लगी। जहां कार में सामान रखने वाले व्यक्ति का चेहरा कपड़े से ढका हुआ था और उसके साथ और भी लोग मौजूद थे। पुलिस ने इस गाड़ी का नंबर ट्रेस किया और छानबीन में ये बात सामने आई कि ये गाड़ी कपड़ा कारोबारी पीयूष की पत्नी पूजा के भाई की है और जब इस मामले में पुलिस ने कपड़ा कारोबारी पीयूष की पत्नी पूजा और उसके भाइयों से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया।

मां और भाइयों के साथ रचा षड्यंत्र
पूछताछ में कपड़ा कारोबारी पीयूष की पत्नी पूजा ने बताया कि उसके भाई रवि की किडनी खराब थी और डॉक्टरों ने इलाज के लिए उसमें 30 लाख रुपए का खर्च बताया था। जहां पूछताछ में पूजन इस बात को कबूला कि उसकी मां और भाइयों के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो रवि की किडनी का इलाज कर सके जिसके चलते पूजा ने अपने भाई दीपक और मां अनिल के साथ मिलकर अपने घर में चोरी के वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई और योजना के मुताबिक पूजा वारदात के दिन अपने पति को घर से बाहर ले गई और फिर उनके पीछे उसके दोनों भाइयों और मां ने घर में रखे साज़ो सामान पर हाथ साफ कर डाला। वहीं पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए पूजा उसकी मां और उसके दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज रही है।

