Meerut News: कमिश्नर के कुत्ते को ढूंढने में छूटे यूपी पुलिस के पसीने, 8 टीमों ने 25 घंटे में तलाशा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 11:52 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. का पालतू कुत्ता चोरी हो गया था। जब इस बात का पता पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों को लगा तो उनमें खलबली मच गई। पुलिस प्रशासन की टीम कमिश्नर के कुत्ते को ढूंढने में लग गई। लगभग 25 घंटे बाद सोमवार शाम 7 बजे कुत्ता पांडवनगर क्षेत्र से बरामद कर लिया गया। बताया गया है कि कमिश्नर आवास का गेट खुला था, जिसके चलते कुत्ता खुद ही बाहर चला गया था।

PunjabKesari

कमिश्नर के कुत्ते को ढूंढने में छूटे यूपी पुलिस के पसीने
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को कुत्ता गायब होने पर लगभग 2 घंटे तक कमिश्नर आवास में तैनात कर्मचारी और पुलिसकर्मी इधर-उधर उसे तलाशते रहे। काफी प्रयास के बावजूद वह नहीं मिला तो स्टाफ ने कमिश्नर को जानकारी दी। रात में लगभग 12 बजे नगर निगम से पशु कल्याण अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह अपनी टीम को लेकर कमिश्नर आवास पर पहुंच गए। उन्होंने 2 साल के इको (कुत्ते) का फोटो ले लिया और स्टाफ से जानकारी लेकर तलाश शुरू कर दी।

PunjabKesari

8 टीमों ने 25 घंटे में तलाशा कमिश्नर का कुत्ता
आपको बता दें कि काफी तलाश करने के बाद सोमवार सुबह  8 बजे से फिर टीम ने कुत्ते की तलाश में डोर-टू-डोर अभियान चलाया। रात में कुत्ते के बरामद होने पर प्रशासन और निगम को राहत मिली। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. का कहना है कि कुत्ता खुद गया था और खुद लौट आया। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. के आवास से रविवार शाम 6 बजे साइब्रेयन हस्की ब्रीड का कमिश्नर का कुत्ता गायब हो गया। कमिश्नर आवास में तैनात पुलिस वालों ने कुछ देर तक तो कुत्ते का इंतजार किया और फिर आसपास में उसको ढूंढना शुरू किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static