मेरठः पुलिस ने 2 पाकिस्तानी नागरिकों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 01:37 PM (IST)

मेरठः मेरठ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने पाकिस्तानी मूल के दो नागरिकों को इंदौर से गिरफ्तार किया है। ये दोनों नागरिक पिछले काफी सालों से मेरठ में रह रहे हैं। खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां दोनों से पूछताछ करने में जुटी हुईं हैं। बता दें कि पुलिस की हिरासत में खड़े दोनों युवक सगे भाई हैं।

इस मामले में एलआईयू डीएसपी रतन नौलक्खा ने बताया कि पाकिस्तान में कलात जिले के मसतूल निवासी दो भाई संजीव व जुगेश कुमार पुत्र राधेश्याम कई वर्षों से मेरठ के पल्लवपुरम की आनंद निकेतन कॉलोनी में दीर्घ कालीन वीजा पर रह रहे थे। करीब तीन माह पूर्व दोनों स्थानीय पुलिस और एलआईयू को सूचना दिए बिना अचानक गायब हो गए थे।

दोनों लापता भाइयों ने भारत की नागरिकता पाने के लिए आवेदन कर रखा था। अब उन्होंने आवेदन की फाइल मध्यप्रदेश के इंदौर में ट्रांसफर कराने के लिए वहां की पुलिस को दी। जिसके बाद इन्हें मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static