मेरठः अनशन कार्यक्रम के दौरान सांसद व वकीलों के बीच हुई जमकर हाथापाई

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 05:55 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर शनिवार मेरठ के वकीलों ने कमिश्नरी पार्क में अनशन का कार्यक्रम किया। इस दौरान भाजपा सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायकों समेत कई नेता वकीलों के इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।

इसी बीच जब वकीलों ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर हाईकोर्ट बेंच का मुद्दा न सुलझाने को लेकर तंज़ कसे तो मेरठ हापुड़ सीट से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बार काउंसिल अध्यक्ष के हाथ से माइक छीन लिया और उन्हें मंच से उतार दिया। बार काउंसिल अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि खुद सांसद ने उनके साथ हाथापाई तक की जिसके गवाह सारे अधियवक्ता है। साथ ही बार काउंसिल का कहना है की वो सांसद राजेंद्र अग्रवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

वहीं इस मुद्दे पर भाजपा सांसद का कहना है कि क्योंकि इस बार बार काउंसिल पद के लिए रोहताश अग्रवाल हार गए इसलिए वो ये सब कर रहे हैं। बहरहाल मामला चाहे जो भी हो लेकिन इस घटना से भाजपा सांसद और वकीलों के बीच खासी तकरार देखने को मिली और दोनों ही एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते दिखाई दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static