मंत्री बलदेव सिंह औलख बोले- PM मोदी विकास और सुशासन का प्रामाणिक ब्रांड

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 03:21 PM (IST)

रामपुर: उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ कोविशिल्ड लगवाई। इस अवसर पर उन्होने कहा कि ‘मेड इन इंडिया' कोरोना वैक्सीन बिलकुल सुरक्षित हैं। उन्होने सभी से अपील की, जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं, कोरोना की वैक्सीन लगवाएं और भारत को कोरोना मुक्त बनाए।

उन्होंने कहा कि कोरोना की चुनौती के एक वर्ष से भी कम समय में भारत में दो स्वदेशी वैक्सीन का आना, देश के वैज्ञानिकों के प्रयासों का परिणाम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशवासियों की सलामती के संकल्प का पुख्ता प्रमाण हैं। औलख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास और सुशासन का प्रामाणिक ब्रांड बन गए हैं। पीएम मोदी ने बिना किसी भेदभाव के 'समावेशी विकास और सर्वस्पर्शी सशक्तिकरण के संकल्प के जरिये हर जरूरतमंद तक विकास की रौशनी पहुंचाने का सफल प्रयास किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static