योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी का PGI में ऑपरेशन रहा सफल, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 08:46 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का एक बीमारी के लिए शुक्रवार को सफलतापूर्वक एक ऑपरेशन किया गया। मंत्री चिकित्सकों की निगरानी में कुछ दिन अस्पताल में रहेंगे।

गुप्ता के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि 48 वर्षीय नंद गोपाल गुप्ता को बृहस्पतिवार को संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया था। प्रयागराज (दक्षिण) से विधायक गुप्ता ने ट्वीट कर कहा, “आपकी दुआओं की वजह से यह ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा। चिकित्सकों की निगरानी में अभी पीजीआई में रहूंगा। इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, फेसबुक के जरिए निरंतर आपकी शुभकामनाएं मिल रही हैं।”

हालांकि इस बयान में ना ही बीमारी का खुलासा किया गया और ना ही यह बताया गया कि मंत्री कितने दिन अस्पताल में रहेंगे। नंदी के पास औद्योगिक विकास के अलावा, निर्यात संवर्धन, एनआरआई, निवेश संवर्धन के विभाग भी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static