पांच राज्यों की हार पर बोले मंत्री सुरेश खन्ना- हर हालत में जीतेंगे लोकसभा चुनाव, इन नतीजों से लेंगे सबक

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 01:56 PM (IST)

वाराणसीः वाराणसी में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने पांच राज्यों में पार्टी को मिली हार पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार से सबक लेने की जरुरत है। हालांकि उन्होंने कहा कि इन नतीजों का असर लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि एमपी में तकनीकी रूप से हम लोग हारे हैं लेकिन वोट परसेंटेज हर तरह से भाजपा का ही ज्यादा रहा है। इससे यह साबित होता है कि आज भी भारतीय जनता पार्टी लोगों में लोकप्रिय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज भी लोगों की पहली पसंद है।

कुंभ मेले के बारे में उन्होंने कहा कि कुंभ में आने वाले किसी भी यात्री को किसी तरह की परेशानी ना हो इस बात का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। कुंभ को लेकर हर तैयारी पूरी हो चुकी है। सुरक्षा के सभी इंतजाम हो चुके हैं और प्रयागराज में आने वाले अतिथियों की हर सुख सुविधा का ध्यान बखूबी रखा जाएगा। अतिथियों के सम्मान में कोई कमी नहीं होगी।

मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब तक जो भी गलतियां हुई है, उनको 2019 से पहले बखूबी रूप से सुधार किया जाएगा। भाजपा की हार से किसी भी विपक्ष का गठबंधन मजबूत होता नहीं दिख रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static