हैरो से काटा और फिर खेत में दफनाया शव, ऊपर से बो दी आलू की फसल...शव की हालत देख कांपे पुलिसवाले

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2023 - 03:34 PM (IST)

Firozabad Crime News: यूपी के फिरोजाबाद जिले से हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग मजदूर की हत्या कर शव खेत में गाड़ दिया गया और फिर उसके ऊपर आलू की फसल उगा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि घटना जिले के थाना नारखी इलाके के सलेमपुर गांव की है। जहां के निवासी राजमिस्त्री का बेटा कृष्णा चार दिन पहले लापता हो गया था। इस मामले में पीड़ित ने गांव के ही युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज  कराया था। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गांव के निवासी सुमित का अपने मजदूर कृष्णा के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उसने कृष्णा की हत्या कर दी और शव को खेतों में ही गाढ़ दिया। इसके बाद ऊपर से आलू की फसल की बुवाई भी कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर इलाहाबाद HC की टिप्पणी, कहा- 'ऐसे रिश्ते 'टाइमपास' होते'
-
 दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे शख्स ने प्राइवेट पार्ट में छुपा रखा था 36 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर एक्‍स-रे से हुआ खुलासा


पहले हैरो से काटा शव और फिर दफनाया: आरोपी का कबूलनामा
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने कृष्णा की हत्या कर शव को ट्रैक्टर के हैरो से काट दिया और फिर अपने खेत में गाड़ दिया था। इस मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 14 वर्षीय किशोर कृष्णा की हत्या कर शव को खेत में गाढ़ने के आरोप में सुमित ठाकुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static