नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता बनी मां...साढ़े आठ माह के बच्चे को दिया जन्म, डॉक्टर ने बुला ली पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 02:50 PM (IST)

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया है। बच्चा साढ़े आठ महीने का है। समय से पहले जन्मे होने के कारण उसकी हालत काफी नाजुक थी। उसे अस्पताल के इन्क्यूबेटर में रखा गया। पीड़िता और उसकी मां ने बच्चे को कही फेंकने की बात कही तो डॉक्टर ने पुलिस को सूचना देकर पुलिस को बुला लिया। 

मानसिक रूप से मंदित है किशोरी 
बताया जा रहा है कि मदनापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 साल की किशोरी मानसिक रूप से मंदित है। किशोरी से बाबू नाम के युवक ने दुष्कर्म किया था। जब वो गर्भवती हो गई तो उसकी मां ने 23 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मदनापुर पुलिस इस मामले में आरोपी को पहले ही जेल भेज चुकी है। इस बीच, ग्रामीणों के तानों से दुखी होकर किशोरी को उसकी मां लेकर एक अन्य गांव में चली गई और वहां मंदिर के अहाते में रहने लगी। दोनों की हालत देखकर गांव वाले उनकी मदद करते रहे। 

बच्चे को कहीं फेंकने की बात करने लगी मां 
पीड़िता को बृहस्पतिवार को प्रसव पीड़ा होने लगी। उसकी मां उसे लेकर सीएचसी पहुंची। वहां किशोरी ने साढ़े आठ महीने के लड़के को जन्म दिया। बच्चा पैदा होने के बाद किशोरी और उसकी मां बच्चे को कहीं फेंकने अथवा किसी दूसरे व्यक्ति को देने की जिद करने लगीं। यह देखकर अधीक्षक के निर्देश पर लेखाकार विवेक मेहरोत्रा ने इसकी जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन सहित स्थानीय थाने और मदनापुर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जनकारी ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static