पाकिस्तान में हिन्दू महिला की निर्मम हत्या पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जताई कड़ी नाराजगी, कहा- पाक में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं
punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 09:06 PM (IST)

बरेली: दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों और एक हिन्दू महिला की हत्या पर कड़ी नाराजगी जताई है। मौलाना ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। हर रोज अल्पसंख्यकों को किसी न किसी बहाने निशाना बनाया जा रहा है। अब एक हिन्दू महिला को दर्दनाक तरीके से मारा और पीटा फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। धर्म के नाम पर बनने वाले देश के लिए यह एक शर्मनाक घटना है।
इस्लामी शासन काल में अल्पसंख्यकों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाती थी
उन्होंने कहा कि पैगंबर-ए-इस्लाम और सहाबा के इस्लामी शासन काल में अल्पसंख्यकों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाती थी। किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय के साथ भेद भाव नहीं किया गया। वह लोग पूरे देश में इतमीनान और सुकून के साथ रहते थे। मगर पाकिस्तान के सत्ताधारी नेता इस्लाम के इतिहास से वाकिफ नहीं हैं। इनको इतिहास की किताबें पढ़ने की जरूरत है। कहा कि पाकिस्तानी हुकूमत की जिम्मेदारी है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) में एक हिंदू महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। घटना पाकिस्तान के सिंध प्रांत के संगहार जिले की है। खबरों के मुताबिक महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया गया और उसके ब्रेस्ट काट दिए गए। पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला सीनेटर कृष्णा कुमारी ने बताया कि हिंदू महिला की हत्या संगहार के सिंझोरो इलाके में बुधवार, 28 दिसंबर को हुई।
कृष्णा कुमारी ने अपने एक ट्वीट में लिखा-'दया भील 40 साल की विधवा थीं। उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई और उनका शव बहुत बुरी हालत में मिला. उनका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था और हमलावरों ने पूरे सिर का मांस निकाल दिया था। दया भील के गांव का दौरा किया। पुलिस की टीमें सिंझोरो और शाहपुरचाकर से जांच-पड़ताल के लिए मौके पर पहुंचीं।'
दया भील खेत से अचानक गायब हो गईं
कृष्णा कुमारी के मीडिया कोऑर्डिनेटर जियाला अमर लाल भील ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को दया भील अचानक अपने खेत से गायब हो गई थीं। कुछ देर बाद उनका शव सरसों के एक खेत में मिला।अमर लाल भील ने आगे बताया, ‘सुबह जैसे ही ये दर्दनाक खबर आई, सीनेटर कृष्णा कुमारी सिंझोरो पहुंच गईं. साथ ही पुलिस टीम भी मृतक दया भील के परिजनों से जानकारी लेने पहुंची। तुरंत ही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के संगहार जिले के अल्पसंख्यक विंग के नेता भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने हमें पूरे मामले की जानकारी दी।’