मिर्जापुरः पुलिस की बड़ी सफलता, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 06:30 PM (IST)

मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद पुलिस की हिरासत से चकमा देकर फरार 25 हजार का इनामी अपराधी सलीम नट को मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि सलीम के उपर मिर्जापुर, इलाहाबाद रीवा (मध्यप्रदेश) सहित कई जिलों में 35 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीणा ने पुलिस टीम को बारह हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस टीम को 5 हजार रुपए की इनाम देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद पुलिस की हिरासत से फरार सलीम पुलिस के लिए चुनौती बना था। चूंकि वह मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बसही गांव का निवासी है। लिहाजा मिर्जापुर पुलिस उसके फिराक में थी।  मुखबिर की सूचना पर लालगंज थाना प्रभारी निरीक्षक और एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में शुक्रवार रात शमीम नट को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि उसके पास से अबैध असलहा और कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि लूट की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। अपराधी को जेल भेज दिया गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static