यूपी में महिला सिपाही से दुर्व्यवहार: मनचलों ने जमीन में गिराकर जमकर पीटा, सिर दीवार में पटका और पेट में लात मारी
punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 10:26 PM (IST)
Moradabad News, (सागर रस्तोगी): उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में महिला सिपाही के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट का करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि घटना उस समय हुई जब वह मकान मालिक के घर जा रही थीं। रास्ते में चक्कर की मिलक तिराहे पर समोसे की दुकान के पास कुछ अज्ञात युवकों ने उन्हें रोका और दुर्व्यवहार किया।
एक आरोपी ने उसे गलत नियत से छूने और गला दबाने की कोशिश की
महिला कांस्टेबल का आरोप है कि 5 से 6 युवकों ने उसको रोककर उनकी मोटरसाइकिल स्टार्ट करने के लिए कहा। मना करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इन युवकों ने उन्हें नाली में घसीटकर धक्का दिया और गाली-गलौज की। एक आरोपी ने उसे गलत नियत से छूने और गला दबाने की कोशिश की। हमले के दौरान पीड़िता के सिर को दीवार पर मारा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पेट में भी लात मारी गई। शिकायत में इरफान, सालिम और अन्य को नामजद किया गया है।
मैं पुलिस में सिपाही हूं... ये सुनकर दबंग आरोपी मौके से हुए फरार
महिला आरक्षी बोली-"हर एक आदमी को देख लूंगी। मैं पुलिस में सिपाही हूं।" ये सुनकर दबंग आरोपी घबरा गए और मौके से फरार हो गए। घटना के दौरान पब्लिक ने आरोपियों को पकड़ा लेकिन मौके से आरोपी छुड़ाकर फरार हो गए। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। ये वीडियो बीते दिन का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेज कर दी गई है और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है।