घऱ में शैतानी...6 साल के मासूम को मिली सजाए मौत, मां और प्रेमी ने मिलकर पीट-पीटकर ली जान

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 02:56 PM (IST)

Banda News:  उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने 6 वर्षीय बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोप है कि बच्चा घर में शरारत कर रहा था, जिससे नाराज होकर मां और उसके प्रेमी ने उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिसके बाद मासूम की मौत हो गई। घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव की है। मृतक के पिता ओमप्रकाश ने 28 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके बेटे की हत्या की है। शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

बच्चा घर में "शैतानी" कर रहा था
जांच में सामने आया कि महिला बीते तीन वर्षों से अपने प्रेमी के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र में रह रही थी। 15 साल पहले ओमप्रकाश से हुई शादी के बाद महिला ने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहना शुरू कर दिया था। घटना के दिन जब बच्चा घर में "शैतानी" कर रहा था, तो दोनों ने गुस्से में आकर उसे बुरी तरह पीटा। गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में गैर-इरादतन हत्या (IPC की धारा 304) के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। ASP बांदा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या की पुष्टि हुई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला घरेलू हिंसा और बाल प्रताड़ना दोनों से जुड़ा है, जिसे गंभीरता से लिया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static