मिशन 2024: किसानों को भाजपा से जोड़ने की बनाई रणनीति, संतोष गंगवार बोले- सरकार सामान्य व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचाने का काम कर रहॉ

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 05:23 PM (IST)

बरेली: भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को पार्टी से जोड़ने के लिए रणनीति तैयार की है। इसके लिए सभी सहकारी समितियों को सदस्यता अभियान 1 से 30 सितंबर तक चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शनिवार को अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के सभागार में बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि प्रादेशिक को-ऑपरेटिव बैंक यूनियन के चेयरमैन सुरेश गंगवार ने बताया कि सदस्यता अभियान में सभी सहकारी समितियों को लक्ष्य तय कर सदस्य बनाने का काम करना है, जिससे सहकारी समितियों के व्यवसाय को बढ़ाया जाए और किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।

PunjabKesari

सरकार सामान्य व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचाने का काम कर रहीः संतोष
सांसद संतोष गंगवार ने बताया कि सरकार सहकारिता के माध्यम से सामान्य व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचाने का काम कर रही है, जिसका लाभ छोटे किसान तक पहुंचेगा। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र गंगवार वीरू ने बताया कि अब सरकार सहकारिता के माध्यम से गांव तक सेवाओं को बढ़ाने जा रही है। सहकारी समितियां को अब बहुउद्देशीय ग्राम सहकारी समिति के नाम से जाना जाएगा।

PunjabKesari

कार्यक्रम में ग्राम विकास बैंक के निदेशक समेत कई अन्य लोग रहे मौजूद
सहकारी बैंकों से किसानों को सस्ते ब्याज पर ऋण भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में ग्राम विकास बैंक के निदेशक रविंद्र सिंह राठौर, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष जवाहर लाल, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष डॉ निर्भय गुर्जर, जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा, विभिन्न समितियों के सभापति, जिला सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि सहकारी बैंक के निदेशक, भाजपा सरकार सहकारिता के माध्यम से सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सामान्य व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचने आदि लोग उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static