Mission 2024: महान दल ने बसपा को दिया बगैर शर्त समर्थन देने का ऐलान, केशव देव मौर्य बोले- अखिलेश छोटे दिल वाले नेता

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 03:24 PM (IST)

Mission 2024 (अनिल सैनी): लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी और बिहार की छोटी पार्टियों ने अपनी ताकत दिखानी शुरु कर दी है। शुक्रवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में महान दल द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया जिसमें बड़ी तादात में कार्यकर्ता मौजूद रहे। महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने अपने सभी कार्यकर्ताओ को 2024 के लिए दिशा-निर्देश दिया। मौर्य ने 2024 में बसपा को बगैर शर्त समर्थन देने का ऐलान किया है।
PunjabKesari
महान दल ने ठाना है ‘बसपा’ को जिताना है
केशव देव मौर्य ने सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को छोटे दिल का नेता बताते हुए निशाना साधा है। बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव में महान दल ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था। चुनाव के कुछ समय बाद दोनों दल अलग हो गए थे। उन्होंने कहा कि हम बहुजन समाज पार्टी को बिना शर्त के समर्थन करेंगे। हमने अपने कार्यकर्ताओं से बोल दिया है कि बसपा का प्रत्याशी चाहे कोई (हिंदू, मुस्लिम) हो उसे जिताओ, सपा का प्रत्याशी भले ही मौर्य जाति का हो उसे हर हाल में हराना है। यह अच्छा होता कि बसपा हमसे समझौता करती। हमारा अखिलेश यादव से वैचारिक रूप से मतभेद हो सकता है लेकिन बसपा से नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार हमारा नारा महान दल ने ठाना है सपा को जिताने की जगह बसपा को जिताना है। यह नारा हमारा 2024 तक लगेगा।

स्टूल वाले मंत्री बनने से अच्छा है कि हम फकीर ही रहें: केशव देव
महान दल के मुखिया केशव देव मौर्य ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा कि स्टूल वाले मंत्री बनने से अच्छा है कि हम फकीर ही रहें। 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार थर्ड फ्रंट खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं। इसको लेकर वह सपा समेत तमाम विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं। वहीं अपनी नैया पार लगाने के लिए छोटे राजनीतिक दलों ने भी हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static