महिलाओं की सुरक्षा के लिए मऊ में ''मिशन शक्ति'' का हुआ शुभारंभ

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 03:59 PM (IST)

मऊ:  उत्तर प्रदेश के मऊ जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को आयोजित प्रदेश व्यापी 'मिशन शक्ति' शुभारंभ किया गया। महिला कल्याण तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिवस प्रदेश व्यापी कार्यक्रम 'मिशन शक्ति' का शुभारंभ कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी के रूप में प्रमुख सचिव गरिमा यादव उपस्थित थी। इस कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चियों की काफी तादाद मौजूद रही।

बता दें कि इस दौरान एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ने कार्य के दौरान अपनी भूमिका का उल्लेख करते हुए शासन से प्राप्त होने वाले अनुदान को अपर्याप्त बताते हुए नोडल अधिकारी गरिमा यादव (आईएएस) विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन का ध्यानाकृष्ट कराया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती रेनू राय ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय में अनियमितता का मुद्दा उठाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static