राहुल के केरल में दिए गए बयान पर भड़कीं MLA अदिति सिंह, कहा- जहां से आपने राजनीति सीखी वहीं के लिए ऐसी बात

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 04:09 PM (IST)

लखनऊः राहुल गांधी के केरल में एक कार्यक्रम के दौरान दिए गए बयान पर हो-हल्ला मचा हुआ है। जिसमें वो दक्षिण व उत्तर भारतीयों की तूलना समझ व मुद्दों को लेकर करते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने राहुल गांधी पर जोरदार जुबानी हमला साधा है।

अदिति सिंह ने कहा कि जिस अमेठी ने आपको राजनीति सिखायी, जहां से आपके पूर्वजों को जीत मिली, सम्मान मिला उसी अमेठी के लिये इस तरह की बात करना गलत है। रायबरेली की सदर विधायक ने कहा कि, हम एक राष्ट्र हैं। इंसानों से गल्तियां होती हैं इसलिए राहुल गांधी को अमेठी और यहां के लोगों से माफी मांगने चाहिए।

गौरतलब है कि राहुल ने केरल त्रिवेंद्रम में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मैं 15 साल तक उत्तर भारत में सांसद था और मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी। उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए केरल आना बेहद नया था क्योंकि मुझे अचानक लगा कि यहां के लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं और जमीनी तौर पर मुद्दों के विस्तार में जाने वाले हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static