BJP से निकाले गए विधायक अरुण मौर्य, शिवलिंग तोड़ने का लगा है आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 01:38 PM (IST)

हरदोईः बीजेपी विधायक अरुण मौर्य को पार्टी से निलंबित कर दिया है। उन पर हरदोई जिले के एक मंदिर में घुसकर शिवलिंग तोड़ने का आरोप लगा है।

मंदिर परिसर में घुसकर तोड़ा गया था शिवलिंग
रविवार रात हरदोई में अराजकतत्वों ने मंदिर परिसर में घुसकर शिवलिंग तोड़ दिया था। इससे इलाके में तनाव फैल गया था। वहीं, लोगों ने बीजेपी नेता अरुण मौर्य समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। लोगों का कहना है कि मंदिर परिसर में मौर्य के नेतृत्व में कुशवाहा समाज के लोगों की एक मीटिंग हुई थी। इस दौरान कुशवाहा समाज की भूमि पर मंदिर बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई थी, जिसके बाद ये घटना हुई।

हिंदू संगठनों ने चौराहों पर जाम लगाकर मचाया उत्पात
बीजेपी ने इस घटना के बाद मौर्य को पार्टी से निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की। बताया जा रहा कि मौर्य पुलिस की गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ, बीजेपी नेता की गिरफ्तारी को लेकर तमाम हिंदू संगठनों ने चौराहों पर जाम लगाकर उत्पात मचाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static