शिक्षक स्नातक की 11 सीटों पर होने वाले MLC चुनाव के लिए आज थम जायेगा प्रचार, वोटिंग कल

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 01:54 PM (IST)

लखनऊ: शिक्षक स्नातक कोटे की विधान परिषद की 11 सीटों पर MLC का चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे तक थम जाएगे। इस चुनाव में 11 सीटों पर कुल 199 उम्मीदवार मैदान में है। जिससे लिए कल यानी 1 दिसंबर को वोट पड़ेगा। देश के 6 राज्यों में विधान परिषद मौजूद है वहां शिक्षक और स्नातक के कोटे की भी सीटें रिजर्व हैं। उत्तर प्रदेश में शिक्षक स्नातक MLC के चुनाव 11 सीटों पर हो रहे हैं। जिन  11 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनमें 5 स्नातक कोटे की हैं और 6 शिक्षक कोटे की है।  तथा  आगरा स्नातक खंड सीट पर कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि इलाहाबाद झांसी स्नातक खंड सीट पर कुल 16 उम्मीदवार, लखनऊ स्नातक खंड सीट पर कुल 24 उम्मीदवार, मेरठ स्नातक खंड सीट पर कुल 30 उम्मीदवार और वाराणसी खंड स्नातक सीट पर कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

बता दें कि MLC चुनाव के लिए भी सभी राजनीतिक पार्टीया अपने-अपने प्रत्याशी उतारे है। वहीं भाजपा के लिए यह चुनाव अहम माना जा रहा है। क्योंकि उत्तर प्रदेश में आने वाले 2022 में इसकी बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है। अब देखना है कि किस पार्टी के कितने प्रत्याशी जीतते है। फिलहाल कल MLC चुनाव के लिए कल सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static