अमेठीः मोहसिन रजा की अध्यक्षता में 5 अरब से अधिक की योजनाओं को मिली स्वीकृति

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 03:17 PM (IST)

अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी में मंत्री मोहसिन रजा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 कार्य योजना तैयार की गई। इस दौरान 5 अरब 10 करोड़ 47 लाख रुपये की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। 

बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला योजना की जनपद के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। विकास कार्य पारदर्शिता व गुणवत्तापरक ढंग से किए जाएं जिससे जिले के लोगो को लाभ मिल सके। उन्होंने विकास कार्यों एवं प्रगति के विवरण की जानकारी जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर देते रहने का निर्देश दिया। 

बैठक में जिला योजना में शामिल कार्य योजना का विभागवार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने चर्चा की। जिला योजना में शामिल कार्यों को कराने के लिए जिला योजना में प्रस्तावित परिव्यय पर सदस्यों ने सहमति जताते हुए स्वीकृति प्रदान की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static