छेड़छाड़ पीड़िता के पिता की पुलिस चौकी के निकट हत्या, गिरफ्तारी के बाद चल रही रंजिश

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 07:10 PM (IST)

संभल: सिरसी कस्बे में बेटी के साथ छेड़खानी के मामले में फैसला न करने पर पूर्व सभासद की दिनदहाड़े पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी स्थित घर में घुसकर धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

PunjabKesari

घर में घुसकर जमाल अब्बास पर धारदार हथियार से हमला
हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के कस्बा सिरसी के मोहल्ला सराय सादक निवासी पूर्व सभासद जमाल अब्बास की बेटियों के साथ कस्बे के ही दो युवकों ने स्कूल से लौटते समय छेड़खानी की थी। शिकायत करने गये जमाल अब्बास के साथ भी मारपीट की थी। पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी चचेरे- तहेरे भाइयों वफा अब्बास व रुस्तम को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद दोनों परिवारों में रंजिश चल रही थी। शनिवार को जमाल अब्बास व उनकी बेटी कशिश घर में थे। सुबह करीब साढ़े 10 बजे आरोपियों ने घर में घुसकर जमाल अब्बास पर धारदार हथियार से हमला किया। बेटी के शोर मचाने पर पहुंचे लोग खून से लथपथ जमाल अब्बास को जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari
आरोपः केस वापस लेने के लिए बना रहे थे दबाव
मारे गए पूर्व सभासद जमाल अब्बास की पत्नी नसीम जहरा का कहना है कि आरोपी मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे। शनिवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे जब जमाल अब्बास और उनकी बड़ी बेटी घर पर अकेले थे, तभी आरोपी अली मोहसिन, अली जामिल, साहिल और दानिश घर में घुस गए। आरोपियों ने जमाल अब्बास पर चाकू से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर बेटी बचाने के लिए दौड़ी तो आरोपी युवती को धक्का देकर भाग गए। युवती ने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग दौड़कर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल पूर्व सभासद को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static