शादी कर घर ला रहा था दुल्हन, रास्ते में बोली- टॉयलेट जाना है, दूल्हे ने रोकी कार... फिर जो हुआ; सब रह गए हैरान!
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 11:31 AM (IST)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में शनिवार को एक अजीब वाकया हुआ। जहां के गांव मुंडाला निवासी विजेंद्र सिंह ने रुद्रपुर की रहने वाली एक महिला से कोर्ट मैरिज की थी। कोर्ट मैरिज के बाद विजेंद्र अपनी नई-नवेली दुल्हन को कार में लेकर घर ला रहा था। कार में एक और व्यक्ति मौजूद था अनुज चौधरी, जो शादी कराने में मदद कर रहा था यानी एक बिचौलिया था।
बीच रास्ते बोली- टॉयलेट जाना है... और फिर भाग गई!
मिली जानकारी के मुताबिक, जब कार दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर गणेश घाट के पास पहुंची, तभी दुल्हन ने कहा कि उसे टॉयलेट जाना है। कार रोकी गई। लेकिन काफी देर तक जब दुल्हन वापस नहीं लौटी, तो विजेंद्र को शक हुआ। जैसे ही वह उसे देखने गया, पता चला कि दुल्हन और उसकी एक सहेली कार से कूदकर भाग गईं और नए बाईपास की ओर दौड़ पड़ीं।
पीछा कर पकड़ी गई, हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
दूल्हा और उसका साथी उनके पीछे दौड़े और आखिरकार दोनों को पकड़ लिया। फिर सड़क पर झगड़ा होने लगा और भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी ने डायल 112 पर कॉल किया और पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों महिलाओं को थाने ले जाया गया।
वीडियो हुआ वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। हर कोई इस अजीबोगरीब शादी और भागने की कहानी को लेकर चौंक गया है।
क्या है ठगी का एंगल?
विजेंद्र का आरोप है कि शादी कराने वाली बिचौलिया मंजू ने 1 लाख रुपए लिए थे। अनुज चौधरी ने भी मंजू पर ठगी का शक जताया। पुलिस को शक है कि ये महिला और उसकी सहेली शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का हिस्सा हो सकती हैं।
पुलिस जांच में क्या निकल रहा है?
दोनों महिलाएं अपना सही पता और पूरा मामला ठीक से नहीं बता रही हैं। शुरुआती जांच में यह मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल पुलिस गहन पूछताछ कर रही है और पूरा मामला जांच के दायरे में है।