ब्लैक स्पॉट की पहचान से लेकर वीडियो बयान तक… मुरादाबाद पुलिस की नई रणनीति, ‘हत्या की तर्ज’ पर होगी सड़क हादसों की जांच

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 05:05 PM (IST)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सड़क हादसों की जांच अब हत्या के मामलों जैसी गंभीरता के साथ की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सतपाल अंतिल ने बढ़ते सड़क दुर्घटना मामलों और उनमें जिम्मेदार चालकों को सजा दिलाने की चुनौती को देखते हुए नई कार्ययोजना लागू की है। इस योजना के तहत दुर्घटनाओं की जांच में उच्च स्तर की विवेचना, सबूतों का संकलन और वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य होगी।

घटनास्थल से जुटाए जाएंगे पुख्ता सबूत
एसएसपी ने सभी जांच अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सड़क हादसों की जगह से फोरेंसिक स्तर पर सबूत इकट्ठे किए जाएं। जिनमें, घटनास्थल के वीडियो व फोटो, घायलों, आरोपियों और प्रत्यक्षदर्शियों के वीडियो बयान, वाहन की स्थिति, ब्रेक मार्क्स और किसी भी संदिग्ध परिस्थिति की जांच। इन सभी बिंदुओं को शामिल करते हुए एक मजबूत चार्जशीट तैयार की जाएगी, ताकि कोर्ट में दोषियों के खिलाफ प्रभावी पैरवी हो सके।

परिवारों को न्याय दिलाने की मंशा
पुलिस का कहना है कि कई मामलों में लापरवाह ड्राइवर सबूतों की कमी या अधूरी विवेचना के कारण सजा से बच जाते हैं। नई नीति उन परिवारों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से तैयार की गई है, जिन्होंने दूसरों की गलती के कारण अपने प्रियजनों को खोया है।

हाई-रिस्क स्पॉट की पहचान होगी
पुलिस अब जिले में उन जगहों की पहचान कर रही है जहाँ बार-बार दुर्घटनाएँ होती हैं। एसएसपी ने निर्देश दिया है कि- ब्लैक स्पॉट की मैपिंग की जाए, दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण हो, संबंधित विभागों के साथ मिलकर सुरक्षा उपाय लागू किए जाएँ। इसमें सड़क की मरम्मत, साइन बोर्ड, स्ट्रीट लाइट और अवैध कटों को हटाने जैसी कार्रवाइयाँ शामिल होंगी।

क्यों उठाया गया यह कदम?
रोड सेफ्टी अभियान के दौरान यह सामने आया कि कई मामलों में सही विवेचना की कमी के चलते दोषी बच निकलते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए एसएसपी अंतिल ने सभी एसपी, सीओ और थाना प्रभारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि सड़क दुर्घटनाओं की जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब इन मामलों की जांच अनुभवी सब इंस्पेक्टर या इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

static