अस्पताल में भर्ती पत्नी को काट रहे थे मच्छर, शौहर ने ट्वीट कर मांगी मदद, क्वाइल लेकर पहुंची ''UP Police''
punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 09:31 PM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश के जनपद संभल से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर योगी पुलिस का एक अनोखा चेहरा सामने आया है। दरअसल, आज तक आप ने यूपी पुलिस और खाकी पुलिस के बारे में क्या सोचते होंगे कभी जो पुलिस माफियाओं और बदमाशों के लिए गोली चलाती है बुलडोजर से घर तक गिरा देती है तो वहीं पर एक अलग हटकर तस्वीर सामने आई है। बता दें कि सोशल मीडिया पर रोजाना चौकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले से सामने आया है। संभल जिले में एक शख्स ने यूपी पुलिस को ट्वीट कर मच्छर भगाने के लिए मदद मांगी है वही यूपी पुलिस ने शख्स की इस अनोखी मांग को पूरा करते हुए बकायदा उसे मच्छर नाशक अगरबत्ती उपलब्ध कराई है। शख्स ने यूपी पुलिस को धन्यवाद दिया है।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के चंदौसी कोतवाली इलाके के मोहल्ला राज का है। जहां पर असद खान नाम के शख्स ने 2 दिन पहले अपनी गर्भवती पत्नी को चंदौसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल में मच्छरों की वजह से उसे दिक्कत सामना करना पड़ा। असद खान के मुताबिक अस्पताल में भर्ती उसकी पत्नी और उसके दर से तकलीफ से इधर मच्छर काट रहे थे। ऐसे में उसने अपनी पत्नी और बेटी को काफी दिक्कत हो रही थी। मच्छरों से बचने के लिए उसने यूपी पुलिस को ट्वीट कर मच्छर नाशक उपलब्ध कराने की मांग कर डाली। उसमें उसने संभल पुलिस और यूपी डायल 12 को भी टेक किया था। असद खान ने बताया कि उसकी शिकायत के कुछ देर बाद ही पुलिस डायल 112 गाड़ी अस्पताल पहुंची जहां पुलिस ने उसे मच्छर भगाने के लिए मच्छर नाशक अगरबत्ती उपलब्ध कराई। यूपी पुलिस को असद खान ने दिल से धन्यवाद किया।
‘माफिया से लेकर मच्छर तक का निदान’ -
— UP POLICE (@Uppolice) March 20, 2023
नर्सिंग होम में अपने नवजात शिशु और प्रसूता पत्नी को मच्छरों से राहत देने के लिये एक व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर मदद की अपील की गयी। #UP112 PRV 3955 ने त्वरित कार्यवाही कर नर्सिंग होम में मॉस्किटो क्वॉइल पहुँचाया।#UPPCares@sambhalpolice pic.twitter.com/WTrK7o8bhY
'आम पब्लिक के लिए भी एक अच्छा चेहरा बनी है योगी पुलिस'
असद खान ने कहा कि वह यूपी पुलिस, डायल 112 और संभल पुलिस का आभारी है जिसने उसके ट्वीट पर तत्काल रिप्लाई दिया और उसे मच्छर भगाने के लिए मच्छर नाशक अगरबत्ती उपलब्ध कराई। योगी पुलिस जहां पर माफियाओं के लिए कॉल बनी है तो वहीं आम पब्लिक के लिए भी एक अच्छा चेहरा बनी है, जो की अनोखी पहल और अनोखे अंदाज में उसकी मांग पूरी की है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

बालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंची झारखंड की डाॅक्टरों की टीम, राज्य के 1 दर्जन से अधिक घायलों को देगी उचित इलाज

ओडिशा ट्रेन हादसे में 288 यात्रियों ने गंवाई जान, CM नवीन पटनायक ने 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल