शादी के बाद बहू को नहीं हो रहा था बच्चा तो सास ने देवर से कराया दुष्कर्म, विरोध किया तो सास बोली- अब मां बन जाएगी
punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 02:08 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां पर एक विवाहिता की शादी 10 साल पहले हुई थी लेकिन अभी तक उसे कोई बच्चा नहीं हुआ। जिसे लेकर ससुराल वाले उसे ताने मारते थे। यहां तक की विवाहिता की सास उसे बांझ कह कर बुलाती थी। पीड़िता ने बताया कि एक दिन मेरी सास ने मुझे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिससे वह वेसुध हो गई। उसके बाद मेरे कमरे में देवर को भेज दिया। सास ने बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद देवर ने मेरे से साथ रेप किया। मैं रोती और गिड़गिड़ाती रही, लेकिन मेरी एक न नहीं सुनी। जब सास से कहा तो सास ने अपने बेटे के साथ खड़ी हो गई बोली- तू कहती थी कि पति में कमी है। अब वह कमी मैं दूर हो जाएगी कहा कि ज्यादा चिल्ला मत, अब तू मां बन जाएगी।
जानकारी के मुताबिक मामला मामला शेरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां पर एक युवती की शादी 10 साल पहले हुई थी लेकिन इस बीच विवाहिता को कोई बच्चा नहीं हुआ उसके बाद से उसे ससुराल वाले तड़ताड़ित करते थे। जब वह उसक विरोध करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी। पीड़ित थक हार कर मामले की शिकायत एसएसपी की और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
पीड़िता बोली- ससुर भी मुझ पर रखता था गलत नजर
पीड़िता ने बताया शादी के बाद सब कुछ ठीक था, लेकिन जब काफी समय तक कोई बच्चा नहीं हुआ तो मुझे शारीरिक मानसिक तरीके से पड़ताड़ित करने लगे। यहां तक ससुर भी मेरे साथ संबंध बनाने की नीयत से कई बाद छेड़छाड़ कर चुका है। मैंने यह सब बातें अपने पति को बताई, तो उसने मारपीट की। घर से निकालने की धमकी दी। मैं सब कुछ चुपचाप सहती रही कि एक दिन सब कुछ ठीक हो जाएगा लेकिन मेरी जिंदगी नरक बन गई है।
मायके वाले को बताई आप बीती
पीड़िता ने बताया कि जब मैं ससुराल वालों की पड़ताड़ना से थक गई तो मायके वालों को सब कुछ बताई। उन्होंने मेरी जांच कराई तो पता चला कि कमी मुझमें नहीं बल्कि मेरे पति में है। लेकिन मेरे पति और ससुराल वाले मामले को तैयार नहीं कि पति में कमी है। जबरन मेरा ही इलाज करा रहे हैं। जब मैं कुछ बोलती हूं तो मेरे साथ मारपीट की जाती है। मैं अपना घर बचाने के लिए सब कुछ सहन करती हूं। अब बर्दाश्त की हद हो गई है। इसलिए SSP साहब से न्याय की गुहार लगाई हूं।
'सास ने देवर से कराया रेप, कहा- देवर और पति में फर्क नहीं होता
पीड़िता ने बताया कि सास बोलती है कि देवर और पति में कोई फर्क नहीं होता है। बच्चा होना चाहिए देव का हो या पति का इस बात का मतलब नहीं सिर्फ बच्चा होना चाहिए। पीड़िता ने बताया कि जब मेरे साथ देवर जबरन संबंध बनाता था तो मैं विरोध करती थी लेकिन सास बोतली थी बच्चा पैदा करना है तो सब कुछ सहना पड़ेगा। पीड़िता ने बताया, ''उसी रात में दोबारा से देवर को कमरे में भेज दिया। सास ने बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद देवर ने फिर से मेरे से साथ रेप किया। मैं रोती और गिड़गिड़ाती रही, लेकिन मेरी बात किसी ने नहीं सुनी। देवर ने कहा- तू कहती थी कि पति में कमी है। अब वह कमी मैं दूर करूंगा। कहा कि ज्यादा चिल्ला मत, अब तू मां बन जाएगी।''
न्याय के लिए पीड़िता पहुंची SSPऑफिस
पीड़िता ने बताया कि जब ससुराल वालों ने सरी हदें पार कर दी तो मैं डर कर SSP साहब के पास पहुंची हूं। पीड़िता ने कहा कि मैं अपनी इज्जत के चलते सब कुछ चुपचाप सहती रही, लेकिन अब ससुराल वालों का टॉर्चर बढ़ रहा है। मैं उत्पीड़न झेलते-झेलते परेशान हो चुकी हूं, इसलिए मैंने अपने घरवालों को सारी बात बताई। इसके बाद आज मैं अपने पिता के साथ SSP ऑफिस में शिकायत करने आई हूं। SSP साहब ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल जांच के बाद ही साफ होगा कि दोषी कौन है।