‘मां खुद ही अलग...’, राजा भैया और पत्नी भानवी सिंह की लड़ाई में पहली बार बेटों ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वह "विक्टिम कार्ड" खेल रही
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 03:46 PM (IST)
Lucknow/Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच जारी पारिवारिक विवाद अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। विवाद में अब राजा भैया के दोनों बेटे शिवराज प्रताप सिंह और ब्रिजराज प्रताप सिंह भी सामने आ गए हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपनी मां पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

जानिए, पूरा मामला
बता दें कि हाल ही में भानवी सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में राजा भैया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि राजा भैया के पास अवैध विदेशी हथियारों का जखीरा है। जो जन सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजा भैया ने जांच कराने की बात कही थी। अब इस विवाद में उनके बेटों ने खुलकर अपने पिता का पक्ष लिया है और मां पर राजनीतिक साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश का आरोप लगाया है।

जय सियाराम
— Shivraj Pratap Singh (@shivrajpsbhadri) September 20, 2025
मैं पहली बार सोशल मीडिया पर इस विषय में पोस्ट कर रहा हूं और चाहूंगा कि इसके बाद इस विषय पर कुछ न लिखना पड़े।
इस प्रकार बदनाम करने के लिए फ़र्जी पोस्ट करना कोई बहादुरी का काम नहीं है।
हमारे माता पिता( मम्मा और दाऊ) गत करीब 10 वर्ष से अलग रह रहे हैं, उसके पहले कुछ…
बड़े बेटे शिवराज प्रताप सिंह के तीन आरोप
100 करोड़ की मांग: शिवराज का दावा है कि उनकी मां ने अदालत में पिता राजा भैया से 100 करोड़ रुपये एकमुश्त और 25 लाख रुपये मासिक भत्ता मांगा है।
अचल संपत्ति का मुद्दा: उन्होंने कहा कि उनकी मां के पास खुद उनके पिता से ज्यादा अचल संपत्ति है, फिर भी वह "विक्टिम कार्ड" और महिला कार्ड खेल रही हैं।
घर छोड़ने का दावा: शिवराज ने बताया कि भानवी सिंह पिछले 10 वर्षों से अलग रह रही हैं और उन्होंने खुद ही घर छोड़ा था, जबकि दादा-दादी ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की थी।
जय सिया राम, मां हैं ये सोचकर अब तक चुप रहे लेकिन अब पानी सिर के ऊपर जा चुका है।
— Brijraj Pratap Singh (@brijraj_bhadri) September 20, 2025
जिस समय हमारी आजी अस्पताल में हैं, उन्हें हार्ट अटैक आया है, गत 3 दिनों में 2 सर्जरी हो चुकी है, और अभी भी अस्पताल में हैं, वही समय हमारी मम्मा ने चुना परिवार की इज़्ज़त को सड़क पर अच्छे से उछालने…
छोटे बेटे ब्रिजराज के दो बड़े आरोप
दादी की बीमारी के दौरान विवाद: ब्रिजराज ने कहा कि जब उनकी दादी अस्पताल में भर्ती थीं और उनकी हार्ट सर्जरी हो रही थी, तब भी उनकी मां सार्वजनिक रूप से परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही थीं।
भविष्य में टारगेट बनने का अंदेशा: उन्होंने आशंका जताई कि अब वह और उनके भाई भी अपनी मां के अगले निशाने पर हो सकते हैं।
बेटों के खुलकर सामने आने से विवाद में नया मोड़
इस पूरे मामले ने राजनीतिक से अधिक पारिवारिक और भावनात्मक रंग ले लिया है। एक ओर जहां राजा भैया जांच की बात कर रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी गंभीर आरोप लगाकर मामला राष्ट्रीय स्तर तक ले जा चुकी हैं। बेटों के खुलकर सामने आने से यह विवाद और भी चर्चित हो गया है।

