4 बच्चों की मां दूध वाले के साथ भागी, बेटियों को छोड़ सात माह के बेटे को साथ ले गई, घर में रखे जेवरात भी उड़ाए

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 07:16 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से प्रेम-प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर लोग अपना माथा पकड़ रहे हैं। यहां चार बच्चों की मां एक दूधिये संग फरार हो गई। हालांकि अब महिला की बेटियों ने पुलिस से उनकी मां को वापस लाने की गुहार लगाई है।

जानें पूरा मामला 
पूरा मामला मथुरा के महावन थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले दूधिये कुलदीप से क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर के रहने वाले गिरजाशंकर की पत्नी भूरी देवी की बातचीत शुरू हो गई। बातचीत का सिलसिला फोन पर आगे बढ़ा। दोनों के बीच करीबी बढ़ने लगी और प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने एक साथ रहने का फैसला कर लिया। इश्क में अंधी हुई चार बच्चों की कलयुगी मां बेटियों को छोड़ प्रेमी का दामन थामकर सात माह के बेटे को लेकर 20 जनवरी की रात फरार हो गई। साथ ही घर में रखे जेवरात भी ले गई। 

इन लोगों पर आरोप
पीड़ित गिरजाशंकर ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर गांव के रहने वाला कुलदीप, रामकुमार, टिटूली, गिरवर, रामू, धर्मवीर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। गिरजाशंकर का कहना है कि ये सभी 20 जनवरी की रात को बहला फुसला कर उसकी पत्नी को भगा ले गए। फिलहाल, पुलिस ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही महिला की तलाश भी शुरू कर दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static