औरैया में मातम! बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां का भी हुआ निधन, भैयादूज पर एक साथ उठीं दोनों की अर्थियां; बहन ने मृत भाई को लगाया तिलक

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 05:05 AM (IST)

Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भैयादूज जैसे पवित्र अवसर पर, जब बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर लंबी उम्र की कामना करती हैं, वहीं औरैया में एक बहन को अपने मृत भाई के माथे पर तिलक लगाना पड़ा। मामला अजीतमल थाना क्षेत्र के ग्राम भूरेपुर कला का है, जहां 26 वर्षीय शिवम गौर की गाजियाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनते ही उसकी मां सरस्वती देवी (60 वर्ष) का भी दिल टूट गया और उनकी हृदय गति रुकने से मौके पर ही मौत हो गई।

गाजियाबाद में संदिग्ध हालात में मिली बेटे की लाश
जानकारी के अनुसार, शिवम गौर गाजियाबाद के कौशांबी स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत था। 21 अक्टूबर की रात वह अपने कमरे में मृत अवस्था में पाया गया। प्रारंभिक जांच में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच जारी है।

बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां का दिल थम गया
शिवम के पिता राजेश सिंह सेंगर ने बताया कि बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां सरस्वती देवी, जो अपने इकलौते बेटे से बेहद लगाव रखती थीं, बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल सकीं। कुछ ही देर में उनकी भी तबीयत बिगड़ गई और हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया।

भैयादूज पर उठा मां-बेटे का जनाज़ा
23 अक्टूबर, यानी भैयादूज के दिन, गांव से मां और बेटे की अर्थियां एक साथ उठीं। इस दौरान माहौल ग़मगीन हो गया। मृतक की बहन ने रोते-बिलखते हुए अपने भाई शिवम के माथे पर तिलक लगाया। यह दृश्य देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। दोनों का अंतिम संस्कार सिकरोड़ी घाट पर किया गया, जहां शिवम के भतीजे हर्ष सेंगर ने अपनी नानी और मामा दोनों को मुखाग्नि दी।

गांव में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
गांव के लोगों ने बताया कि सरस्वती देवी हमेशा अपने बेटे की तरक्की की दुआ करती थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें यह असहनीय दुख दे दिया। वहीं गाजियाबाद पुलिस ने शिवम की मौत को लेकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static