रईसजादे ने उड़ाई कानून की धज्जियां, THAR की छत पर मिट्टी डालकर हाइवे पर दौड़ाई कार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायकल
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 06:29 PM (IST)
मेरठ (आदिल रहमान) : मौजूदा वक़्त में हर कोई सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बना रहना चाहता है। ऐसे न जाने कितने ही वीडियो हर रोज सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं जिसमें लोग अजब गजब करतब कर सुर्खियां बटोरने की जुगत में लगे हुए नजर आते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक काले रंग की थार गाड़ी हाईवे पर स्टंट करती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं गाड़ी के ऊपर बकायदा मिट्टी का ढेर लेकर चलते हुए स्टंट करने वाला युवा सड़क पर गाड़ी चलाता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में युवक पहले थार को खेत में ले जाकर गाड़ी के ऊपर मिट्टी का ढेर लगाता है और उसके बाद सड़क पर थार गाड़ी से स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है।
बता दें कि वायरल वीडियो मेरठ का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक काले रंग की थार गाड़ी हाईवे पर स्टंट करने के साथ-साथ अपने ऊपर मिट्टी का ढेर लिए चलती हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की बात की जाए तो इस वीडियो में एक युवक पहले थार गाड़ी को खेत में ले जाकर थार गाड़ी के ऊपर मिट्टी का ढेर लगाते हुए उसे दबाता नजर आता है। जिसके बाद थार गाड़ी की छत पर मिट्टी का ढेर लेकर रॉन्ग साइड में स्पीड से गाड़ी चलाता हुआ नजर आ रहा है। इस गाड़ी के पीछे ठाकुर लिखा हुआ नजर आ रहा है। थार गाड़ी का नम्बर UP 15 ED 9276 नज़र आ रहा है जोकि मेरठ आरटीओ से रजिस्टर्ड बताई जा रही है।
वहीं इस वीडियो के सामने आने पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है की वीडियो कहां का है और गाड़ी के नंबर के आधार पर वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है। इस दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत युवक पर कड़ी कारवाई की जाएगी। आरोपी का चालान काटने के साथ लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।