मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास ने सुभासपा प्रत्याशी के तौर पर भरा पर्चा, नामांकन के ठीक बाद मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 12:57 PM (IST)

मऊ: मऊ सदर सीट से बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी  के बेटे अब्बास अंसारी इस बार अपने पिता के सीट से चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है। इसके साथ ही अब्बास ने सुभासपा की टिकट पर मऊ सदर विधानसभा सीट से दो सेटों में अपना नामांकन किया। वहीं, नामांकन के ठीक बाद उनके खिलाफ अचार संहिता का मामला दर्ज हो गया। 

बता दें कि अब्बास अंसारी नमांकन दाखिल करने के बाद मऊ प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता के साथ जो हो रहा है वह ठीक नहीं है। कोर्ट ने मुख़्तार अंसारी को पर्चा भरने की अनुमति दे दी है, लेकिन जिला प्रशासन कोई सहयोग नहीं दे रहा है। 

गैरतलब है कि मऊ सीट से मुख्तार अंसारी लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं। दशकों बाद ऐसा पहली बार होगा जब मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी खुद चुनावी मैदान से पीछे हट रहे है। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में अब्बास अंसारी ने कहा कि प्रशासन की वजह से मेरे पापा चुनाव नही लड़ेंगे। बाप-बेटे में कोई फर्क नही है। बता दें कि पिछली बार 2017 के चुनाव में अब्बास ने घोसी विधानसभा से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें हार मिली थी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static