CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 10:54 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी पुलिस के 112 पर व्हाट्सएप मैसेज भेज कर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को चुना भट्टी इलाके से गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी युवक ने CM योगी को संप्रदाय विशेष का दुश्मन बताते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस आगे पूछताछ कर रही है।

बता दें कि युवक ने धमकी भरा मैसेज पुलिस मुख्यालय के वॉट्सऐप नंबर पर भेजी थी। जिस नंबर से धमकी भरा मेसेज आया था, पुलिस ने उसी नंबर के आधार पर FIR दर्ज कर ली थी। इस मेसेज में योगी को एक खास समुदाय का दुश्मन बताया गया था। यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में गुरुवार देर रात लगभग साढ़े बारह एक वॉट्सऐप मेसेज आया था। यह मेसेज यहां के सोशल मीडिया डेस्क के नंबर 7570000100 पर आया था। मेसेज में लिखा था, 'सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं। (एक खास समुदाय का नाम लिखा) की जान का दुश्मन है वो।' यह मेसेज आने के बाद उच्चाधिकारियों को इसी सूचना दी गई।

CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

static