26/11 का मास्टरमाइंड आतंकी 'तहव्वुर राणा' कुछ ही देर में पहुंचेगा भारत, NIA कोर्ट में पेशी के बाद तिहाड़ जेल होगा शिफ्ट, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 02:11 PM (IST)

गाजियाबाद (संजय मित्तल) : मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को आज विशेष विमान से अमेरिका से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट लाया जाएगा। राणा के यहां आने से पहले गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। राणा को एयरपोर्ट से सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेडिकल परीक्षण के बाद सीधे NIA कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद वह तिहाड़ जेल की विशेष सेल में रहेगा। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार राणा को पालम एयरपोर्ट पर उतारा जाएगा।