मुन्ना बजरंगी हत्याकांडः हाईकोर्ट पहुंचा CBI जांच का मामला, काेर्ट ने यूपी सरकार काे जारी किया नाेटिस

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 06:51 PM (IST)

इलाहाबादः माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की जेल में हुई हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दाखिल हुई। कोर्ट में इस मामले में यूपी सरकार को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी जाए। अदालत ने यूपी सरकार को अपना जवाब दाखिल करने के लिए तीन हफ्ते की मोहलत दी है। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने हत्याकांड की जांच रिपोर्ट भी तलब की है।

बता दें कि मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह की अर्जी पर अदालत अब 17 सितंबर को अगली सुनवाई करेगी। मामले की सुनवाई जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस डीके सिंह की डिवीजन बेंच में हुई।

सीमा सिंह ने अपनी अर्जी में कहा है कि यूपी सरकार की एजेंसियों की जांच पर उन्हें कतई भरोसा नहीं है। उन्हें यह भी शक है कि मर्डर केस में यूपी पुलिस व जेल के कुछ कर्मचारी भी शामिल रहे होंगे। ऐसे में जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की 9 जुलाई को बागपत जेल के अंदर हत्या कर दी गई थी। वहीं हत्या से पहले ही माफिया डॉन की पत्नी ने जेल के अंदर पति की जान को खतरा होने का शक जाहिर किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static