बीटेक छात्र की हत्या: पूर्व बसपा विधायक के पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 10:10 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार इलाके में बीटेक के एक छात्र प्रशांत सिंह की गुरूवार की शाम हुई हत्या के मामले में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक समर बहादुर के बेटे अमन बहादुर को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यहां कहा कि अमन बहादुर और उसके कुछ साथियों ने गुरूवार की शाम एक बहुमंजिला इमारत के सामने प्रशांत सिंह की चाकू से गोद कर हत्या की दी थी। अमन बहादुर भी बी टेक का छात्र है और दोनों के बीच निजी दुश्मनी थी। बसपा के पूर्व विधायक के बेटे से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोमेन वर्मा ने बताया कि प्रशांत मूलत: वाराणसी के बाबतपुर गंगापुर का रहने वाला था और बीबीडी से इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वह यहां गोमतीनगर के विजयखंड में किराये के कमरे में जौनपुर के आलोक यादव, लखीमपुर खीरी के सभय मिश्रा और मऊ के विकास सिंह के साथ रहता था।
गुरुवार को आलोक का जन्मदिन था। बुधवार रात 12 बजे सभी बाराबंकी के सफेदाबाद स्थित कालिका हट रेस्टोरेंट गए थे। आलोक, सभय का कहना है कि वहां बीबीडी के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र अर्पण शुक्ल उर्फ टाइगर व प्रशांत में मारपीट हुई थी।
इसके बाद बृहस्पतिवार दोपहर साढे़ तीन बजे प्रशांत इनोवा से अलकनंदा अपार्टमेंट में रहने वाली बीबीडी की सीनियर छात्रा व मुंहबोली बहन से मिलने पहुंचा था। सिक्योरिटी सुपरवाइजर दुर्गेश शुक्ला का कहना है कि छात्र के पहुंचने से कुछ मिनट पहले 12-15 लड़के वहां आ गए थे।
प्रशांत जैसे ही अपार्टमेंट पहुंचा, गेट के आसपास घूम रहे लड़कों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने शीशे तोड़कर कार की अगली सीट पर बैठे प्रशांत से मारपीट शुरू कर दी। चालक साजिद ने विरोध किया तो उसे भी पीटा। एक ने प्रशांत के सीने पर चाकू मार दिया। इसके बाद हमलावर भाग निकले। लहूलुहान प्रशांत कार से निकलकर अपार्टमेंट की तरफ भागा और एम ब्लॉक की सीढ़ियों के पास पेट के बल गिर पड़ा। पुलिस प्रशांत को अस्पताल ले गई, जहां उसने दम तोड़ दिया।