फोन कर प्रेमी को मिलने के लिए घर बुलाया, फिर प्रेमिका के परिजनों ने पकड़कर मारी गोली; दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2024 - 02:43 PM (IST)

अमरोहा (मोहम्मद आसिफ): उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का मामला सामने आया है। जहां प्रेमिका को मिलने उसके घर गए प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि सैदनगली थाना इलाके के गांव ढक्का मोड़ का है। जहां के निवासी जफरुद्दीन के बेटे ओवैस का गांव में ही रहने वाली अक्सा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते बीती मंगलवार की रात को ओवैस की प्रेमिका ने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया था। प्रेमिका के बुलाने पर ओवैस उसके घर चला गया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान प्रेमिका अक्सा के घरवालों ने ओवैस को पकड़ लिया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें.....
- अयोध्या का लता मंगेशकर चौक पर्यटकों को करता है मंत्रमुग्ध, बना नया सेल्फी केंद्र
- 'हिट एंड रन’ कानून को लेकर सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच सुलह! हड़ताली ड्राइवर काम पर लौटे
वहीं, इस मामले में मृतक ओवैस के पिता जफरुद्दीन ने थाने में 4 लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने प्रेमिका समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।