कलयुगी बाप ने उठाया खौफनाक कदम: बेटे और बहू की गला रेतकर की हत्या, जमीनी विवाद में हत्या की आशंका
punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 05:46 PM (IST)

बांदा: जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के बरसड़ा मानपुर गांव में एक व्यक्ति ने मंगलवार की रात धारदार हथियार से अपने बेटे और बहू की कथित रूप से हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि नरैनी कोतवाली क्षेत्र के बरसड़ा मानपुर गांव में मंगलवार की रात देशराज ने धारदार हथियार से अपने बेटे मनुवा (35) और बहू चुन्नी (30) की कथित तौर पर हत्या कर दी और फरार हो गया। उन्होंने बताया कि दोनों शव अलग-अलग जगहों पर चारपाई पर पड़े पाए गए, जिससे प्रतीत होता है कि सोते समय दोनों की हत्या की गई होगी। मृत दंपति के बेटे की तहरीर पर देशराज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कृषि भूमि को बेचना चाहता था पिता
बताया जाता है कि देशराज के नाम 13 बीघा कृषि भूमि है जिसे वह बेचना चाहता था, लेकिन मनुवा इसका विरोध करता था। पिता जमीन ना बेच पाए, इसलिए उसने अदालत में मुकदमा भी दायर किया था। इसी घर में मनुवा की बेटी वैजयंती (12) वर्ष छत में सो रही थी। सुबह पांच बजे छत से नीचे आकर मां को पड़े देख कर रोने लगी। खलिहान तरफ गई, तो पिता को देखकर कर चिल्लाकर चिल्लाकर गुहार लगाई। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी प्रसाद मिश्र सहित नरैनी, कलिंजर, करतल, अतर्रा, गिरवा का भारी फोर्स तैनात हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अधीक्षक का कहना है एक व्यक्ति ने अपने बेटे-बहु को धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी है।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए हैं साक्ष्य
पुलिस बोली- जमीन बेचने को लेकर चल रहा था विवाद
घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने दोनों स्थानों पर पड़े खून, मिट्टी आदि के नमूने लिए हैं। साथ ही, साक्ष्य खगांलने में जुट गई है। ग्रामीणों के अनुसार हत्यारोपी देशराज की पत्नी घर में अक्सर विवाद होने की वजह से वह मायके चली गई थी। कुछ दिन पहले परिवार में एक भागवत कथा में एक दिन के लिए आई थी। परिजनों के मुताबिक देशराज जमीन बेचना चाहता था। कुल 16 बीघे जमीन थी, बेटा मन्नू लाल जमीन बेचने को मना करता था। मन्नू लाल ने नरैनी तहसील में आपत्ति भी लगा रखी थी कि मेरे पिता मानसिक रूप से सही नहीं हैं। इसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता था।