Murder: पति के अवैध संबंध का पत्नी कर रही थी विरोध, गुस्साए पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 02:20 PM (IST)

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सनकी पति हैवान बन गया। दरअसल, हैवान पति का किसी महिला से अवैध संबंध थे जिसका पत्नी विरोध कर रही थी। इसी बात को लेकर पति- पत्नी के बीच कहा सुनी हो गई।  गुस्से से आग बबूला पति ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर दोडे़। आनन- फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। घटना के गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

PunjabKesari

बता दें कि मामला चित्रकूट जिले में भरतकूप थाना क्षेत्र के घुरेटनपुर गांव का है। यहां उमेश पटेल नाम का शख्स कलेक्ट्रेट में लिपिक पद पर तैनात है। आज पति- पत्नी में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। गुस्साए पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  पुलिस ने आरोपी पति को पांच घंटे के अन्दर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पति से पुलिस पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पति का किसी महिला से अवैध संबंध थे। इसी बात को लेकर परिजनों में कलह चल रही थी।

वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला का कहना है कि उमेश पटेल नाम के व्यक्ति का पारिवारिक कलह के चलते उसकी पत्नी से विवाद हो गया था जो उसने अपनी लाइसेंसी बंदूख से अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका के परिजनों की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जो मृतका के परिजनों की तरफ से जो भी आरोप लगाए जा रहे है इसकी विवेचना की जा रही है जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static