शाइस्ता बनी सीमा: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से रचाई शादी, बोली- मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से जिसके साथ चाहूं रह सकती हूं

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 11:28 AM (IST)

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक मुस्लिम लड़की ने धर्म परिवर्तन कर अपने हिंदू प्रेमी के साथ शादी कर ली। इसके साथ ही शाइस्ता ने अपना नाम बदलकर सीमा रख लिया। दरअसल शाइस्ता पिता का इलाज कराने दिल्ली के एक अस्पताल गई थी। जहां उसे पहली मुलाकात में ही एक सफाईकर्मी से प्यार हो गया।

PunjabKesari

पिता का इलाज करवाने अस्पताल गई मुस्लिम युवती सफाई कर्मी को दे बैठी दिल
जानकारी के मुताबिक, मामला थाना अजीम नगर के भोट बक्काल गांव का है। जहां की निवासी शाइस्ता के के पिता की कुछ महीने पहले तबीयत खराब हो गई थी। इसलिए शाइस्ता अपने पिता का इलाज करवाने के लिए उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल गई। जहां अस्पताल के सफाई कर्मचारी राम अवतार से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। इसके कुछ समय बाद ही शाइस्ता घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जिसके बाद शाइस्ता के परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसी बीच परिजनों को पता चला कि उनकी बेटी ने हिंदू लड़के राम अवतार से शादी रचा ली है। जिस पर परिजनों ने राम अवतार के खिलाफ थाने में FIR दर्ज करवाई। इस पर पुलिस में दोनों को ढूंढ निकाला और थाने ले गई। जहां युवती का बयान लिया गया।

PunjabKesari

'मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से जिसके साथ चाहूं रह सकती हूं'
इस मामले में थाना अध्यक्ष विजेंद्र सिंह तल्याण का कहना है कि युवती के बयान लिए गए हैं। जिसमें युवती ने कहा है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से जिसके साथ चाहे रह सकती है। इसलिए वह अपने पति रामअवतार के साथ रहेगी। इसके बाद अजीम नगर पुलिस ने शाइस्ता को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में भी उसने यही बात कही। इस पर कोर्ट ने फैसला सुनाया कि लड़की बालिग है और वह अपने पति के साथ जाना चाहती है, इसे जाने दें और सुरक्षा के साथ इसे उसके पति के घर पहुंचाया जाए। जिस पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए युवती को सुरक्षित उसके ससुराल नोएडा पहुंचाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static