मुस्लिम लड़की ने टेंपो चालक हिंदू लड़के से रचाई शादी, बोली- हिंदू धर्म में है आस्था

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 11:19 AM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक मुस्लिम युवती ने अपने परिजनों के खिलाफ जाकर दूसरे समुदाय के युवक से शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि दोनों में पिछले 4 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। काफी समय से युवती अपने परिजनों को मनाने की कोशिश कर रही थी। वहीं, जब युवती के  घरवाले नहीं माने तो उसने धर्म परिवर्तन कर हिंदू प्रेमी से शादी कर ली। युवती अब मुस्कान अली से मुस्कान सागर बन गई हैं। मुस्कान का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है।
PunjabKesari
धर्म परिवर्तन कर मुस्कान अली से बनीं मुस्कान सागर 
जानकारी के मुताबिक, मुस्कान अली और अर्जुन सागर दोनों उझानी के गांव गुराई के रहने वाले हैं। पिछले चार सालों से दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते मुस्कान ने अपने परिजनों को मनाने की काफी कोशिश लेकिन वह नहीं माने। इसी के चलते मुस्कान ने अपना घर छोड़ दिया और फिर धर्म बदलकर प्रेमी अर्जुन के साथ बरेली में सात फेरे ले लिए। बरेली के एक आचार्य के सामने दोनों ने शादी की।

ये भी पढ़ें...
- Rampur News: सपा नेता आजम खान के आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी

'तीन तलाक और हलाला जैसी बातों से लगता था डर'
आचार्य ने बताया कि दोनों के बालिग होने और विवाह संबंधी सभी औपचारिकता पूरी होने पर विवाह कराया गया है। उन्होंने कहा कि पहले मुस्कान का शुद्धिकरण कर उसे मुस्कान सागर नाम दिया गया। फिर अग्नि को साक्षी मानकर दोनों ने सात फेरे लिए। वहीं, मुस्कान का कहना है कि उसे तीन तलाक और हलाला जैसी बातों से डर लगता था। उसे हिंदू धर्म में पहले से ही आस्था थी। हिंदू धर्म अपनाने से इस डर से मुक्ति मिल गई है। अर्जुन ने बताया कि वह मुस्कान को पूरा सम्मान देंगे। दोनों ने कहा कि वह बहुत खुश है और अब हमें शांति से जीने दिया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static