अयोध्या फैसले के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने CM योगी से की मुलाकात

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 11:03 AM (IST)

लखनऊः शिया व सुन्नी मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सोमवार देर शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान धर्मगुरुओं ने मुख्यमंत्री योगी से अयोध्या में मस्जिद बनाने के लिए एक ऐसी जगह जमीन देने का अनुरोध किया है जो मॉडर्न एजुकेशन के हिसाब से इस्लामिक शिक्षा का हब भी बन सके।
PunjabKesari
बैठक की जानकारी देते हुए यूपी के अल्पसंख्यक और हज मंत्री मोहसिन रजा ने बताया कि सभी धर्मगुरुओं ने अयोध्या प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। सीएम योगी ने धर्मगुरुओं को प्रदेश के अल्पसंख्यकों के हितों की योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही सीएम ने अल्पसंख्यकों के विकास एवं उत्थान के लिए हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए आश्वस्त किया।
PunjabKesari
बता दें कि, बैठक लगभग 50 मिनट तक चली। बैठक में मौलाना हमीदुल हसन, मौलाना सलमान हुसैन नदवी, मौलाना फरीदुल हसन, मौलाना यूसुफ हुसैनी समेत 15 धर्मगुरु मौजूद रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static