मुस्लिम संगठन की राय- SC के जरिए केंद्र सरकार को सौंपा जाए विवादित स्‍थल

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 10:34 AM (IST)

लखनऊः मुस्लिमों के एक संगठन ने अयोध्‍या मामले का अदालत के बाहर समाधान निकालने की हिमायत की है। उन्होंने राय दी कि मुल्‍क में अमन-चैन कायम रखने के लिए (मुस्लिम) समुदाय के लोग इस विवादित स्‍थल को सुप्रीम कोर्ट के जरिए केंद्र सरकार को सौंप दें।

विभिन्‍न मुस्लिम तंजीमों के नवगठित छत्र संगठन ‘इंडियन मुस्लिम फॉर पीस' के संयोजक कलाम खान ने बताया कि संगठन की बैठक में पारित प्रस्‍ताव में कहा गया कि वह अयोध्‍या विवाद का अदालत के बाहर हल निकालने का पक्षधर है। उत्तर प्रदेश सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड ने भी हाल ही में अयोध्‍या विवाद का हल अदालत के बाहर करने का प्रस्‍ताव रखा था। प्रस्‍ताव के अनुसार देश के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताने-बाने और हिंदुओं के साथ (मुसलमानों) के सदियों पुराने संबंधों की खातिर संगठन की राय है कि मुस्लिम पक्ष विवादित जमीन को सुप्रीम कोर्ट के जरिए केंद्र सरकार को सौंप दे, ताकि मुल्‍क में शांति और सौहार्द कायम रहे।

प्रस्‍ताव के मुताबिक यह सुझाव तभी माना जाए जब देश में मुसलमानों की बाकी तमाम इबादतगाहों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। साथ ही, इस कदम को मुसलमानों के डर या समर्पण के तौर पर न देखा जाए। खान ने बताया कि संगठन का कहना है कि अयोध्‍या मामले का फैसला जल्‍द ही आने की संभावना है। साथ ही संगठन ने यह आशंका जताई कि यदि शीर्ष न्यायालय का निर्णय मुसलमानों के पक्ष में नहीं आया तो समाज के कुछ निहित स्वार्थी तत्‍व इस पर अपनी सियासी रोटियां सेकेंगे, जिससे मुल्‍क में नफरत और साम्‍प्रदायिकता बढ़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static