कुरान की 26 आयतों को हटाने की याचिका पर भड़के मुस्लिम धर्म गुरू, रिजवी को बताया मुसलमानों का दुश्मन

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 01:55 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के कुरान की 26 आयतों को हटाने को लेकर उच्चतम न्यायालय में दायर की गई याचिका पर विवाद बढ़ गया है तथा शिया समुदाय ने उनके खिलाफ रविवार को रैली निकालने का ऐलान किया है । वसीम रिजवी ने दायर याचिका में कहा है कि कुरान की ये 26 आयतें मानवता के खिलाफ हैं जो आदमी आदमी में फर्क पैदा करती हैं । 

शिया धर्म गुरू कल्वे जव्वाद ने कहा कि वसीम रिजवी का इस्लाम और शिया समुदाय से कोई लेना देना नहीं है । वो चरमपंथी और इस्माल विरोधी लोगों के एजेंट हैं ।उनके बयान से सभी उलेमाओं को एक हो उनकी गिरफ्तारी की मांग करनी चाहिये । शिया कुरान की किसी आयत को हटाने की बात तो दूर उसमें थोड़ा भी संशोधन करने तक को तैयार नहीं हैं । ईदगाह के इमाम खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि जो लोग कुरान की आयतें हटाने की मांग कर रहे हैं वो इस्लाम और मुसलमानों के दुश्मन हैं । ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने कहा कि वसीम रिजवी की उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका का अध्ययन किया जा रहा है । सर्वोच्च न्यायालय में इसका माकूल जवाब दिया जायेगा । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static