मुस्लिम युवकों ने दूसरे पक्ष के लोगों के मकान पर किया पथराव, VIDEO वायरल होने के बाद सामने आई सच्चाई
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 03:07 PM (IST)

वाराणसी (वीपिन मिश्रा ): मुस्लिम समाज के कुछ युवकों के द्वारा एक मकान पर निशाना सजाते हुए पथराव करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मिली शिकायत और सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और पता चला है कि कुछ मुस्लिम नाबालिक लड़के स्ट्रीट लाइट बल्ब चोरी करने की मंशा से पथराव कर रहे थे। पुलिस अभी आगे की जांच में भी जुटी हुई है।
वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा पुलिस चौकी के नजदीक मंगलवार की देर दूसरे पक्ष के लोगों के मकान पर निशाना साधते हुए मुस्लिम युवकों के द्वारा पथराव किया गया। जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया और मकान मालिक की ओर से पुलिस में शिकायत की गई तो पूरे क्षेत्र में दूसरे पक्ष के रहने वाले लोग दहशत में आ गए। पुलिस ने जब मामले की जान शुरू की तो पता चला कि पथराव करने वाले मुस्लिम समाज के युवक नाबालिग है और सड़क किनारे लगी स्ट्रीट लाइट को तोड़कर बल्ब चोरी करने की मंशा से पथराव किए थे।
इस मामले में वाराणसी गोमती जोन की एडीसीपी नीतू कात्यायन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई पड़ रहे लड़के नाबालिक हैं और बल्ब चोरी करने की मंशा से उन्होंने ये कृत किया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा भी जा सकता है कि वह बल्ब चोरी करके ले जा रहे हैं। इसके अलावा आगे की भी जांच करके कार्रवाई की जा रही है।